आरपीएफ ने चोरी के माल सहित दो आरोपी व कबाड़ी दबोचा

झांसी। 27 जनवरी को जेई पीवे छतरपुर द्वारा मीमो के माध्यम से लगभग 12 बजे सूचना दिया कि छतरपुर-खरगापुर स्टेशन के मध्य किमी नं0 1122/3-4 पर 06 फिस प्लेट बोल्ट सहित मिसिंग है। उक्त सूचना पर आरपीएफ उप निरीक्षक देवेन्द्र हमराह स्टाफ के साथ 12.30 बजे घटनास्थल पर पहुचे तथा एसएसई पीवेे के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जिसमें खरगापुर-छतरपुर के मध्य किमी नं0 1122/3-4 पर 6 नग फिस प्लेट बोल्ट सहित किसी अज्ञात द्वारा चोरी करना पाया गया । बाद सुरागरसी-पतारसी के दौरान लगभग 16.30 बजे घटना स्थल से कुछ दूरी पर दो व्यक्तियो जिनके नाम अशोक कुशवाहा पुत्र जानकी कुशवाहा एवं सुरेश कुशवाहा पुत्र देवीचरन कुशवाहा निवासी खरगापुर को 2 नग फिस प्लेट व 4 बोल्ट के साथ रंगे हाथों पकड़ा तथा पूछताछ की तो बताया कि उनके द्वारा दो अन्य साथियों भूपेंद्र उर्फ भप्पू पुत्र सेवक राजपूत व देवीचरन लोधी पुत्र जस्सू लोधी निवासी खरगापुर के साथ चोरी किया गया था। इसमें से 4 फिस प्लेेट व 8 बोल्ट चोरी करके ले गये थे और 2 नग फिस प्लेट व 4 नग बोल्ट यही झाडियों में छिपा कर गये थे जिसको बापस लेने आये थे कि पकड लिया गया। उन्होंने बताया कि 4 नग फिस प्लेट व 8 नग बोल्ट को खरगापुर में एक कबाडी के यहाॅ बेचा गया है। इसके बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कबाडी/रिसीवर आलीमुद्दीन उर्फ सोनू पुत्र फकरुद्दीन निवासी खरगापुर की दुकान पर दबिश देकर चोरी की 4 नग फिस प्लेट व 8 नग बोल्ट के साथ गिरफतार किया गया। उक्त घटना में चोरी 06 नग फिस प्लेट का बोल्ट सहित आनुमानित कीमत लगभग 4992/-रूपये आंकी गई। पकडे गये 3 उक्त आरोपियो व 2 अन्य फरार आरोपियों के विरूद्व अपराध सं0 01/2021 धारा 3आरपी(यूपी) एक्ट दर्ज किया गया। 02 फरार आरोपियोें को फरार घोषित किया गया।