झांसी/ग्वालियर। गुरुवार को ट्रेन न.01104 बांद्रा से झांसी आ रही थी। यह गाड़ी 01/45 बजे ग्वालियर पहुंची। स्टेशन पर आने के पश्चात इसके s-3 कोच में 66 से 69 तक बापी से झांसी तक रिजर्वेशन से परिवार सफर कर रहा था। जिसमें एक महिला यात्री रीना परिहार उम्र -22 वर्ष चाय लेने के लिए अपने पुत्र लव के साथ उतरी परंतु उतरने के पश्चात उक्त महिला यात्री गायब हो गई । इस पर उक्त महिला के परिवार जनों ने जीआरपी थाना ग्वालियर में उक्त गायब हुई महिला के देवर विष्णु परिहार और जीजा सुनील परिहार गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने वास्ते लिखित आवेदन लेकर पहुंचे । जिसपर जीआरपी ग्वालियर द्वारा उक्त घटना को संज्ञान में ले जांच शुरू कर दी, परन्तु रिपोर्ट लिखने के वास्ते 48 घंटे का आवासन दे वापस कर दिया गया । खबर लिखे जाने तक महिला का पता नहीं चल सका था।