झांसी। जनपद में थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के संगम बिहार कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय डॉ. आरके गुरबख्‍शानी हमेशा की तरह शुक्रवार को सुबह 4.30 बजे सैर को निकले और उसके बाद वापस नहीं लौटे। उनके परिजनों ने हर जगह तलाशा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। मामले की गम्‍भीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने भी अपने स्‍तर से उनकी खोज करनी प्रारम्‍भ कर दी है।
समाजसेेेेवी व उत्‍तर प्रदेश व्‍यापार मण्‍डल की महानगर अध्‍यक्ष शालिनी गुरबख्‍शानी के जेठ व व्‍यापारी नेता अशोक गुरबख्‍शानी के बड़े भाई जाने माने चिकित्‍सक हैं 62 वर्षीय डॉ. आरके गुरबख्‍शानी। शालिनी गुरबख्‍शानी ने बताया कि डाक्‍टर साहब प्रतिदिन सैर को जाते थे और वहीं से दूध भी लेकर आते थे। सुबह वह सैर को निकले थे और दूध वाले के यहां बर्तन रखने के बाद सैर को चले गए। उसके बाद वह वापिस नहीं आए। वह पानी की बोतल और एक टार्च साथ में लेकर चलते थे। उनकी तलाश करने के बावजूद कहीं कोई पता नहीं चल सका है। वह सफेद फुल टीशर्ट और सफेद ही पेण्‍ट पहने हुए हैं। उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि यदि उनके सम्‍बंध में कोई जानकारी मिले तो उनके मोबाइल नम्‍बर 94150 73950, 8299302681, 9453623386, 7905531073 पर सम्‍पर्क कर सूचना दे सकते हैं। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने भी अपने स्‍तर से खोजबीन प्रारम्‍भ कर दी है।