बेस्ट बल्लेबाज़- संदीप माथुर, बेस्ट गेंदबाज़- डॉक्टर गौरव, मैन ऑफ दि मैच- सुजय

झांसी। रविवार को डी एस ए रेलवे मैदान पर खेले गए मैत्री मैच में डीआरएम एकादश ने पूर्व खिलाड़ियों से सुसज्जित झांसी डिसट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन को आसानी से 73 रनों से हरा दिया। पुरुस्कार वितरण मैच के मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के निदेशक व जेडीसीए मुख्य संरक्षक श्री यशोवर्धन गुप्त द्वारा मैच उपरांत किया गया।

मैच के प्रारम्भ में टीमों का स्वागत जेडीसीए के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने किया । टॉस जेडीसीए के कप्तान मनोज श्रीवास्तव ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। डी आर एम एकादश की ओपनर बल्लेबाज़ अपर मण्डल प्रबंधक दिनेश वर्मा व मण्डल परिचालन प्रबंधक नीरज भटनागर ने सधी हुई शुरूआत की व दौनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर कई अच्छे स्ट्रोक खेलते हुए मजबूत आधार अपनी टीम के तैयार किया। जेडीसीए की कमजोर गेंदबाजी और लचर क्षेत्ररक्षण का पूरा लाभ रेलवे एकादश के बल्लेबाजों ने उठाया जिसमें नीरज भटनागर ने 28 व दिनेश वर्मा ने 25 रन नाबाद बनाये । तीसरे नंबर पर उतरे डी आर एम संदीप माथुर ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुये अपनी पारी में शानदार चार चौके की मदद से 31 रन बनाये।चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुजय ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके की मदद से शानदार 53 रन नाबाद बनाए व अपर मण्डल प्रबंधक अमित सेंगर 7 रनो पर नाबाद रहे।डीआरएम एकादश ने 20 ओवरो मे 178 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया।जेडीसीए की एक मात्र विकेट संजय साहनी को मिला।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेडीसीए के ओपनर बल्लेबाज़ नवीन मल्होत्रा बिना खाता खोले इनिंग की पहली ही गेंद पर रवि की तेज़ अंदर आती गेंद को खेलने में चूक कर बैठे और बोल्ड आउट हो गये। डीआरएम एकादश के सभी गेंदबाजों ने जेडीसीए के बल्लेबाज़ों को रन बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया और कसी हुई गेंदबाजी और उत्कृष्ट क्षेत्ररक्षण के आगे जेडीसीए के बल्लेबाज संघर्ष करते नज़र आये। अनुराग पंजवानी ने ज़रूर 33रन व सक्षम मिश्रा ने 21 रन बनाये लेकिन इसके अलावा जेडीसीए का कोई बल्लेबाज डा गौरव की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया उन्होंने अपने स्पेल के चार ओवरो में शानदार हैट्रिक के साथ सिर्फ़16 रन देकर 5 विकेट लिए।जेडीसीए की पूरी टीम 105 रन पर आऊट हो गई। सुजय को उनके शानदार प्रदर्शन पर मैन ऑफ दि मैच चुना गया व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का अवार्ड डीआरएम संदीप माथुर एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज डा गौरव रहे। अंत में जेडीसीए सचिव ने सभी का आभार प्रकट किया ।
मैच के दौरान Sr DSTE/ML अमित गोयल, Sr DME/C&W करुनेश श्रीवास्तव, Sr DME/O&F मंटू लाल घोष,Sr DCM नवीन दीक्षित, Sr DEN/N गुंजन श्रीवास्तव व जेडीसीए उपाध्यक्ष उमा शंकर अग्रवाल, निदेशक विवेक खत्री, गोविंद शर्मा, पीके भटनागर, संयुक्त सचिव निखिल मिश्रा , सह सचिव रवि शंकर चौबे , आदि मौजूद रहे।