झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज-डॉ अम्बेडकर नगर पूर्ण आरक्षित विशेष एक्सप्रेस गाड़ी की आवृति में वृद्धि तथा रेक में परिवर्तन किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत है-

(1) गाड़ी की आवृति में वृद्धि –

गाड़ी सं. स्टेशन से –स्टेशन तक वर्तमान संचालन के दिन अतिरिक्त संचालन के दिन संशोधित संचालन के दिन तिथि से प्रभावी
04116 प्रयागराज-डॉ अम्बेडकर

नगर

मंगलवार, शुक्रवार, रविवार गुरुवार मंगलवार, गुरुवार,

शुक्रवार, रविवार

11.02.2021
04115 डॉ अम्बेडकर नगर -प्रयागराज सोमवार, बुधवार, शनिवार शुक्रवार सोमवार, बुधवार,

शुक्रवार, शनिवार

12.02.2021

 (2) आईसीऍफ़ रेक का एलएचबी रेक में परिवर्तन – गाड़ी सं. 04116/04115 प्रयागराज-डॉ अम्बेडकर नगर (सप्ताह में 04 दिन) का एलएचबी रेक में परिवर्तन किया जा रहा है, इसका विवरण निम्नवत है-

गाड़ी सं. स्टेशन से –स्टेशन तक वर्तमान गाड़ी संरचना संशोधित गाड़ी संरचना तिथि से प्रभावी
04116 प्रयागराज-डॉ अम्बेडकर नगर एसएलआर-01, एसएलआर/डी-01, सामान्य श्रेणी-06, स्लीपर श्रेणी -09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी-01=22 आईसीऍफ़ कोच एसएलआर-02, सामान्य श्रेणी-05, स्लीपर श्रेणी-08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी -04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी-01=20 एलएचबी कोच 11.02.2021
04115 डॉ अम्बेडकर नगर-प्रयागराज 12.02.2021