झांसी। प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा ने अवगत कराया है कि विगत 07 फरवरी को उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले जोशीमठ क्षेत्र में ग्लेशियर टूट जाने के कारण भारी तबाही हुई है। बचाव एवं राहत कार्य जारी है, 53 लोगों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके दृष्टिगत रखते हुए जनपद के लापता, मृत व्यक्ति के परिजनों से समन्वय हेतु जनपद में तत्काल 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका हेल्पलाइन नंबर 0510-2371100, 2371101, 9454441036 तथा टोल फ्री नंबर 1070 है इन नंबरों पर जानकारी की जा सकती है। उन्होंने सभी एसडीएम को भी निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में सर्वे कराकर निर्धारित प्रारूप पर सूचना प्रतिदिन अपरान्ह 3 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
 
		











