झांसी। जनपद में थाना नवाबाद पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 8 मोबाइल फोन व दो  दोपहिया वाहन बरामद कर लिए।

बताया गया है कि 2 फरवरी को हरिशंकर पटेल निवासी ग्राम मडवा थाना लहचूरा व 5 फरवरी को लोकेंद्र नामदेव निवासी ग्राम व पोस्ट घाट कोटरा थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी द्वारा मोबाइल चोरी होने की लिखित जानकारी दी थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ कर दी। थाना नवाबाद  की विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी परविंदर कुमार सिंह, मंडी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर, मेडिकल चौकी प्रभारी शिवकुमार क्षेत्र में संयुक्त गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कैमाशन मंदिर के पास बनी सीढ़ियों पर चार युवक संदिग्ध अवस्था में पुलिस को दिखाई दिए। पुलिस ने संदेह होने पर उनसे पूछताछ की तो चारों ने चोरी की वारदातों को स्वीकार लिया। पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किराए पर मकान लेकर रहते हैं और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से आठ स्मार्ट मोबाइल फोन तथा दो दोपहिया वाहन बरामद किए। पकड़े गए चारों युवक शातिर अपराधी हैं और रेकी कर मोबाइल चोरी कर लेते थे। काफी दिनों से पुलिस को इस गैंग की तलाश थी चारों युवकों पर जनपद के विभिन्न स्थानों में विभिन्न अपराधों को गठित करने के तमाम मुकदमा पंजीकृत हैं। पुलिस ने चारों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।
पकड़े गए अपराधियों के नाम उदय विश्वकर्मा पुत्र हरिश्चंद्र विश्वकर्मा निवासी गणेश मडिया कोतवाली,
जीवन अग्रवाल पुत्र अनिल कुमार अग्रवाल निवासी गुदरी बाजार कोतवाली, तालिब खान पुत्र फरीद खान निवासी लक्ष्मी गेट अंदर थाना कोतवाली, अनिल अहिरवार पुत्र दशरथ निवासी ग्राम चंदवारी टहरौली जनपद झांसी बताए गए हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम : अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी, उप निरीक्षक राजेश पाल सिंह, परमेंद्र कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह तक्खर, शिवकुमार थाना नवाबाद, प्रेम सागर सिंह सर्विलांस सेल इसके अलावा हेड कांस्टेबल मोहम्मद कलीम, कांस्टेबल दारा सिंह, आकाश सिंह, पंकज कुमार थाना नवाबाद शामिल रहे।