– झांसी के बीकेडी में कक्षा में सहपाठी व घर में छात्रा को मारी गोलियां, छात्रा की मौत

– प्यार में उपेक्षा के आक्रोश में बहाया दो का खून झांसी। जिला मुख्यालय पर बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के क्लास रूम में शुक्रवार दोपहर पढ़ाई कर रहे एक छात्र को पिस्टल से गोली मारने के बाद साथी छात्र ने सीपरी बाजार में गोंदू कंपाउंड में साथी छात्रा को भी गोली मार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, किंतु आस-पड़ोस के लोगों ने दबोच कर रस्सी से बांध कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटनाक्रम में छात्रा की मौत हो गई जबकि छात्र मेडिकल कॉलेज में जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष कर रहा है। घटनाक्रम के पीछे प्रेम में असफल प्रेमी का खूनी बदला निरूपित किया जा रहा है। पुलिस वास्तविक तथ्यों की जांच कर रही है।

बताया गया है कि मथुरा के कोसी कला निवासी हुकुमेंद्र सिंह गुर्जर बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में एमए दर्शनशास्र का फाइनल ईयर का छात्र है। शुक्रवार की दोपहर वह क्लास में अन्य साथियों के साथ पढ़ाई कर रहा था। इसी बीच कक्षा में साथी छात्र ने पिस्टल से उसके सर में पीछे से गोली मारी और बाहर की तरफ भाग निकला। गोली चलने की आवाज से क्लास/कालेज में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कक्षा में गोली से घायल छात्र को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती करा दिया गया। सूचना मिलने पर एसएसपी दिनेश कुमार पी सहित अधीनस्थ पुलिस अफसरों की टीम मौके पर पहुंच गयी।
उधर, गोली मार कर आरोपी युवक सीपरी बाजार में गोंदू कंपाउंड पहुंचा और वहां घर के बाहर दादी के साथ बैठी कालेज की सहपाठी छात्रा कृतका त्रिवेदी के गले में पिस्टल से गोली मार दी। इसके बाद उसने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया तभी आसपास के लोगों ने झपट्टा मारकर उसे दबोच लिया। आरोपी के छूटने का प्रयास करने पर लोगों ने उसे रस्सी से बांध कर जम कर पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ कर घटनाक्रम में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस, पिट्ठू बैग, मोबाइल फोन आदि को कब्जे में लेकर घायल छात्रा को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर पुलिस अफसर गोंदू कंपाउंड पहुंचे और आरोपी के पकड़े जाने पर राहत की सांस ली। उधर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती लड़के की हालत नाजुक बताई जा रही है। आरोपी का नाम मंथन सिंह सेंगर निवासी निबाड़ी मप्र बताया गया है।

एसएसपी ने दी ये जानकारी
इस मामले पर एसएसपी झांसी दिनेश कुमार पी ने बताया कि बीकेडी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने अपने ही क्लास के एक लड़का-लड़की को गोली मार दी है। पहले उसने अपने क्लासमेट हुकमेंद्र गुर्जर को सिर में गोली मारी और फिर सीपरी बाजार गोंदू कंपाउंड में जाकर अपने कालेज की छात्रा कृतिका को गोली मार दी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से .32 बोर की पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी से पूछताछ चल रही है और उसके बाद ही इस वारदात की वजह पता चल सकेगी। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा था जिसमें लड़की की मौत हो गई।
तीनों एनसीसी कैडेट्स
बताया गया है कि मृतक कृतिका, घायल हुकमेंद्र व आरोपी मंथन बीकेडी में एम ए अंतिम वर्ष के छात्र हैं और एनसीसी कैडेट्स भी है। सूत्रों की मानें तो एनसीसी में रहते हुए उनमें प्यार हो गया था।
प्यार में उपेक्षा से उपजा आक्रोश
सूत्रों की मानें तो आरोपी मंथन इस बात से नाराज़ था कि कृतिका उसकी अपेक्षा हुकमेंद्र को अधिक लिफ्ट देने लगी थी। उसने इस बात का की बार इजहार भी किया था, किंतु जब बात नहीं बनी तो उसने फिल्मी अंदाज में प्यार में उपेक्षा का खूनी बदला लिया। हालांकि पुलिस इस पर जांच पड़ताल की बात कह कर वास्तविकता तलाश रही है।

बीकेडी में जिस क्लास (ADU-4) में छात्र को गोली मारी गई उसके ब्लैक बोर्ड पर पहले से ही आरोपी ने मौत की इबारत लिख दी थी, किंतु कोई समझ नहीं पाया। यदि किसी को समझ में आ गया होता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। कक्षा के ब्लेक बोर्ड पर चाक से एक तरफ हार्ट बना हुआ था जबकि मध्य में आयताकार खाने में अंग्रेजी में फिनिश व उसके ऊपर मर्डर लिखा था। ब्लेक बोर्ड पर लिखी इस इबारत में आने वाले समय में घटित होने वाली घटना की भविष्यवाणी थी। यह इबारत भी आरोपी द्वारा लिखी गई।