झांसी। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी 27 व 28 फरवरी को पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार में कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म लघू एंव मध्यम उद्योग, उ0प्र0 शासन सिद्वार्थ नाथ सिंह के मुख्य अतिथि में आयोजित एग्रो बेसड प्रोडक्टस पर आधारित उद्योगों की स्थापना हेतु सेमिनार की जानकारी दी। यह सेमिनार बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री तथा महारानी लक्ष्मीबाई कृषि विश्वविद्यालय झॉसी के तत्वाधान मे सम्पन्न होने जा रहा है।

इस दौरान धीरज खुल्लर, महासचिव, बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा उक्त कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए कहा कि यह सेमिनार बुन्देलखण्ड की धरा को हरा-भरा करने में एक अनूठी पहल के रूप में सिद्व होगा और यहॉ पर पैदा होने वाली, विभिन्न कृषि उपजों को गुणवत्तापरक बनाने व उन पर आधारित उद्योगों की स्थापना करके किसानों के जीवन स्तर को विभिन्न विभागों एंव उनके विशेषज्ञों द्वारा ज्ञानवर्धन जानकारी उपलब्ध कराते हुए पश्चिमी क्षेत्रों की भॉति ले जाया जा सकेगा।

इस सेमिनार में भारत सरकार, उ0प्र0 शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, सांसद, विधायकगण, जनप्रतिनिधि, उद्यमीगण तथा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय एंव एग्रो फॉरेस्ट्री संस्थान, भारतीय चारागाह एंव चारा अनुसंधान संस्थान तथा कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारीगण व छात्र एंव कास्तकार भाग लेने के लिए पधार रहे हैैं। बड़े औद्योगिक घरानों जैसे यूपीडा, कृभको, इफको, नेफेड, उद्यान, खाद्य प्रसस्करण, कृषि विभाग, अडानी, आई.टी.सी. आदि द्वारा इस सेमिनार के ईएक्सपीओ में स्टाल भी लगाए जा रहे हैं जो क्रियात्मक रूप से लोगों को उचित जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, भारतीय चारागाह संस्थान के अधिकारीगण, बुन्देलखण्ड चैम्बर के पदाधिकारीगण वीरेश्वर शुक्ला, अमित सिंह, राजीव मेहता, अशोक आनन्दानी, इंजी. मुकेश गुप्ता तथा सचिव सी.एस. सक्सेना आदि उपस्थित रहे।