झांसी। राज्य महिला आयोग की सदस्य डा कंचन जायसवाल ने कहा कि मिशन शक्ति का दूसरा चरण प्रारम्भ हो चुका है और ग्रामीण महिलाओं को अधिकारों के प्रति जागरुक किया जाये। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि मिशन शक्ति महिला जनसुनवाई एवं जागरुकता चैपाल में महिला कल्याण की विभिन्न योजनायें-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीड़ितों को आर्थिक सहायता, चिकित्सा विभाग की योजनाओं में महिलाओं को प्राप्त सुविधाओं की समीक्षा, ग्रामीण आर्थिक विकास और नियोजन में महिलाओं की भागीदारी-ग्राम विकास, एसएचजीएस तथा ओडीओपी योजना में प्रगति, दिव्यांगजन से शादी करने पर पुरस्कार, आंगनबाड़ी योजना, अल्पसंख्यक वर्ग शादी अनुदान योजना, महिला शिक्षा, ग्रामीण शौचालय की स्थिति तथा गांव में तैनात चैकीदार की उपस्थिति आदि का आंकलन कर आवश्कतानुसार सुधारात्मक उपाय कराने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं को जरुरतमंदों तक शत-प्रतिशत पहुंचाकर महिलाओं को उनके अधिकारों, विद्यमान कानूनों की जानकारी, पात्र महिलाओं को सम्बन्धित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन, सम्बन्धित योजनाओं का साहित्य वितरण कर स्थानीय महिलाओं को जागरुक किया जाये।