झांसीl समाजसेवी टीचर्स ग्रुप द्वारा गरीब बस्ती में जाकर बच्चों व महिलाओं को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पेस्ट, ब्रश, साबुन, तोलिया ,बिस्किट आदि सामग्री भेंट की और प्रतिदिन अपने आपको स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा गठित किया गया टीचर्स ग्रुप द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाते हुए सखी के हनुमान मंदिर के नजदीक बनी गरीब बस्ती में झुग्गी झोपड़ी में रह रही महिलाओं और बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें शरीर के अंगों की साफ सफाई के बारे में जानकारी दी ।ग्रुप के सदस्यों द्वारा समझाया गया कि नियमित रूप से अपने दांतो की सफाई करना चाहिए और शौचक्रिया के उपरांत साबुन से हाथ जरूर धोएं। प्रतिदिन स्नान जरूर करें। जानकारी के साथ-साथ ग्रुप की सदस्यों ने वहां रह रहीं महिलाओं और बच्चों को दांतो की सफाई के लिए पेस्ट ब्रश साबुन तोलिया बिस्किट् और मास्क वितरण किए इस दौरान कार्यक्रम के बारे में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मंथनपुरा की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रीता सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत का सपना देखा है उससे से प्रेरित होकर हम सब टीचर्स स्वच्छता के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए यहां रह रही महिलाओं और बच्चों को शरीर को स्वच्छ कैसे रखा जाए इसके बारे में जानकारी के साथ-साथ सामग्री भी भेंट की हैं। कार्यक्रम में शिक्षिका संगीता सिंह, प्रीति चौरसिया ,सरला मिश्रा, सुमिक्षा यादव, मंगेश गुप्ता, विनीता अहिरवार , अर्चना वर्मा, सुधा वर्मा, विनीता शरण, अर्चना सांडेल ,पूजा चिरगाइयाँ मौजूद रहीं।