– मंत्री द्वारा 336.00 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

झांसी। दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर आजादी की वीरगाथा पर आधारित समारोह व देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह मंत्री ग्रामीण विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस महोत्सव के लिए देश भर के 75 स्थानो पर “आजादी का अमृत महोत्सव” का शुभारंभ हो रहा है। इसमें झांसी सहित प्रदेश के 4 स्थानों को चुना जाना अपने आप में गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि “आजादी का अमृत महोत्सव” 15 अगस्त 2023 तक मनाए जाने का संकल्प है‌। 75 सप्ताह तक यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें आजादी से जुडी़ 75 घटनाओं को दर्ज करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात स्थित साबरमती से आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ के साथ ही उनके वर्चुअल सम्बोधन का लाइव प्रसार भी हुआ। साबरमती आश्रम अहमदाबाद में हो रहे देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण हुआ।
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा, प्रधानमंत्री ने जिस तरह हमारे स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण कड़ियों को बताया, उसे हमें भूलना नहीं चाहिए। झांसी के लिए गर्व की बात है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि समाज के उत्थान हेतु विभिन्न योजनाओं में मंत्री द्वारा रु 336 लाख की लागत से 13 कार्य जिसमें कनेरा नदी का जीर्णोद्धार, आस्ता का तालाब का गहरीकरण, दिगारा के पंचायत भवन, ग्राम बंकुवां बुजुर्ग में स्कूल की बाउंड्रीवाल, ग्राम घाट लहचूरा में सीसी रोड, समथरी में मेन रोड से खेत तक डब्ल्यूबीएम, सामुदायिक शौचालय, खेल का मैदान, 3 आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण, 4 पंचायत भवन का निर्माण, 6 प्राइमरी विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल का कार्य शामिल हैं के शिलान्यास व लोकार्पण किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व चेक वितरित कर लाभान्वित किया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (ड्राई राशन) के लाभार्थी हेमलता ग्राम सिमरावारी बबीना को प्रमाण पत्र वितरित किया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में संजना देवी ग्राम करकोस समूह झलकारी बाई चिरगांव इस सार्वजनिक वितरण प्रणाली में 14 समूह शामिल है। आशा देवी ग्राम रुद्धकरारी एकता समूह महिला समूह को बलिनी मिल्क प्राडयूसर कंपनी 13000 महिलाएं समूह में है जो दूध उत्पादन का कार्य करती है। मुख्य विकास अधिकारी ने सामुदायिक शौचालय रखरखाव हेतु श्रीमती लतादेवी ग्राम भोजला बड़ागांव को जिसमें 458 महिला सदस्य हैं तथा वन जीपी वन बीसी योजना अंतर्गत श्रीमती भारती ग्राम दिगारा जिनके पास पोस मशीन भी है को लाभान्वित किया, सभी को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी मुन्नीदेवी, पुष्पा देवी ग्राम बराठा, रामश्री देवी ग्राम लेवा, प्रियंका देवी लेवा, सुनीता देवी ग्राम लेवा, सभी विकासखंड बड़ागांव को आवास हेतु धनराशि चेक के चैक वितरित किये गए। मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत मुकेश कुमार ग्राम मोड़कला चिरगांव को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से ‘स्वतंत्रता की साइकिल रैली’ को मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रताप सिंह “मोती सिंह” द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ध्यानचंद स्टेडियम से बीकेडी चौराहा जीवन सा इलाइट चौराहा जिन चौराहा झोकन बाग इलाइट चौराहा जीवन सा होती हुई रानी झांसी दुर्ग पर संपन्न हुई। वहां प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। सभी साईकल सवार वालंटियर भारतीय परिधान, यानि कुर्ता-पायजामा व गमझा में थे। इस अवसर पर मेयर रामतीर्थ सिंघल, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, गरौठा जवाहर लाल राजपूत, मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा, आईजी एस एस बघेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी, विभिन्न स्कूलों कॉलेजों की छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।