झांसी/ग्वालियर। झांसी मंडल अंतर्गत सिथौली-ग्वालियर खंड में मंगलवार को पटरी पर दो जगहों पर बड़े पत्थर रख कर दो गाड़ियों को दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास किया गया, किंतु संयोग से दुुर्घटना टल गई।

बताया गया है कि मंगलवार को लगभग 04.05 बजे गाडी क्रमांक 02883 एक्सप्रेस के इंजन नं 37107 BIA से सिथौली-ग्वालियर खंड में किमी0 न0 1223/20 पर तथा गाडी क्रमांक 02722 एक्सप्रेस के इंजन नं0 39096 LGD से किमी नं0 1223/11 पर कुछ टकराया है। जिसकी सूचना मिलने पर आॅन ड्यूटी उप निरीक्षक अजय कुमार हमराह स्टाफ के साथ 04.30 बजे जब उक्त घटना स्थल पर पहुॅचे तो पाया कि किमी नं0 1223/12-14 डाउन ट्रैक RH साइड में पटरी के बगल से एक पत्थर जिसका साइज लगभग 8″ X6″ X3″ मिला तथा उसी स्थान पर रेल पर पत्थर घिसने का निशान भी दिखाई दिया। किमी0 न0 1223/11-13 अप ट्रैक LH साइड में एक सीमेंट से बना हुआ ब्लाॅक जिसकी माप लगभग 12″ X7″ X7″ थी पटरी से बाहर पडा मिला, जिसका एक टूटा हुआ भाग भी अप लाइन के बीचों बीच उसी स्थान पर मिला । उक्त घटना स्थल का निरीक्षण करने से प्रतीत हुआ कि शरारती तत्व द्वारा दो पत्थरों को अप और डाउन दोनों ट्रैकों पर रखा गया जिस कारण उक्त घटित हुई । मौके पर मिले दोनों पत्थरों को सबूत के रूप में आर पी एफ ने कब्जा में ले लिया। उक्त घटना के कारण दोनों गाडियाॅं विलम्बित हुईं। बाद संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की गयी। इस मामले में आरपीएफ पोस्ट ग्वालियर पर धारा 153, 174 सी तथा 147 रेलवे अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की  जांच-पड़ताल की जा रही है।