झांसी। जनपद में थाना नवाबाद क्षेत्र में सिविल लाइंस स्थित 48 चैम्बर में कौशल विकास योजना कार्यालय में काम करने वाली युवतियों ने आफिस के डायरेक्टर पर की शिकायत पुलिस से कर दी। अब पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।
महिला थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्रर देते हुए चार लड़कियों ने बताया कि वह लोग सिविल लाइंस में इलाइट चौराहे के पास 48 चैम्बर स्थित कौशल विकास योजना कार्यालय में दिसम्बर से मार्च तक काम करती रहीं। उनका आरोप है कि इस दौरान ऑफिस डायरेक्टर द्वारा उनसे भद्दे मजाक किये गए और पर्सनल कमेंट भी किये। कई बार छुट्टी के दिन काम करने बुलाया गया तो कभी ऑफिस टाइम के बाद भी रोकने की कोशिश की गई। इसका विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। साथ ही उन लोगों की सैलरी भी रोक दी गयी है। उन्होंने महिला थाना प्रभारी से डायरेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस प्रकरण में ऑफिस डायरेक्टर ने  लड़कियों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए आरोपों को साबित करके दिखाने का चेेेंलेेंज दिया। महिला थाना पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।