झांसी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) बी प्रसाद ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 5 से 8 अप्रैल 2021 तक महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रत्येक दिन दो पारियों में प्रातः 10 से 01 बजे तक तथा अपरान्ह 2 से 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक पाली में 250 मतदान पार्टियों (1000 कार्मिकों) का प्रशिक्षण के अंतर्गत 6 अप्रैल को दोनों पालियों में कुल 74 कार्मिक अनुपस्थित रहे। 5 अप्रैल को अनुपस्थित 131 में से 47 कार्मिक उपस्थित हुए और 84 फिर भी अनुपस्थित रहने के कारण दोनों दिन में कुल 158 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।  उन्होंने अनुपस्थित सभी 158 कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वह 7 अप्रैल को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रक्षिक्षण प्राप्त करें, अन्यथा मतदान प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने एवं आदेश का उल्लंघन करने पर उत्तर प्रदेश पंचायत अधिनियम 1947 की धारा 12ख, घ एवं भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 174 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध माना जाएगा। उन्होंने अनुपस्थित 152 कार्मिको के वेतन रोकने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।