झांसी। 9 अप्रैल को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा “एक स्टेशन एक उत्पाद” पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पारम्परिक शिल्प एवं लघु उद्यमों के संरक्षण व उन्नयन के उद्देश्य से वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य विभाग द्वारा आबंटित “सॉफ्ट टॉयज” स्टाल का उद्घाटन किया |

गौरतलब है कि रोजगार सृजन हेतु सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर विभिन्न स्टेशनों के उत्पादों का चयन किया गया है। इसी क्रम में झाँसी जिले के लिए चयनित ‘सॉफ्ट टॉयज’ को उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के लिए चयनित किया गया है। “एक स्टेशन, एक उत्पाद” योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 8 अप्रैल से एक माह (दो चरणों में-प्रत्येक 15 दिन के) के लिए आबंटित की गई है |
उक्त योजना के तहत आज पहला आबंटन ब्रिजेश सिंह को 9 से 23 अप्रैल तक की अवधि हेतु पब्लिक लाटरी सिस्टम के माध्यम “सॉफ्ट टॉयज” स्टाल आबंटित की गयी है I उदघाटन अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अखिल शुक्ल, स्टेशन निदेशक नीरज भटनागर, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे |