झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की गाड़ी सं. 12447 मानिकपुर – निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश सम्पर्क क्रांति के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर आने के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है।

  यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर अभी 23.25 बजे आकर 5 मिनट का ठहराव लेकर  23.30 पर अपने गंतव्य को रवाना होती है | 10 जुलाई से यह ट्रेन 23.22 बजे आयेगी और 8 मिनट का ठहराव लेकर समय 23.30  अपने गंतव्य को रवाना होगी |

(यह संशोधन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन से दिनांक 10.07.24 से प्रभावी होगा),