झांसी। नेशनल वेटरन मूक बधिर फुटबाल टूर्नामेंट का 24 एवं 25 मई को केरल राज्य के अलापुज्जहा जिले में आयोजन किया गया था, जिसमें भारत के आठ राज्यों ने प्रतिभाग किया था। इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश राज्य की टीम की ओर से झाँसी रेलवे के चिकित्सा विभाग में कार्यरत् मूक बधिर कर्मचारी जुबेर कुरैशी ने टीम के सदस्य के रूप में प्रतिभाग किया था। टूर्नामेंट में टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिस पर जुबेर कुरैशी को फुटबाल के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

आज झाँसी वापसी पर जुबेर कुरैशी को चिकित्सा विभाग के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, झाँसी डॉ० कुलदीप स्वरूप मिश्रा ने माल्यापर्ण कर स्वागत एवं प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डॉ० एम०एस०यादव, वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ० सिद्धार्थ केसरवानी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पी०के०जैन, एस०डी० मंसूरी, शैलेन्द्र संज्ञा एवं हरभजन सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।