झांसी । 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्वेता सिन्हा की उपस्थिति में सीनियर रेलवे इन्स्टीट्‌युट झांसी में नवनिर्मित बेतवा बैडमिन्टन हॉल का उद्‌घाटन किया गया | इस दौरान सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में वृहद्ध स्तर पर वृक्षारोपण भी किया गया। मंडल रेल प्रबन्धक द्वारा कोर्ट की गुणवता की परख हेतु एक फ्रेन्डली मैच खेलकर उदघाटन किया गया।

नव निर्मित बैडमिन्टन कोर्ट बनने से अब मंडल के खिलाडियों के बेहतर अभ्यास हेतु दो बैडमिन्टन कोर्ट उपलब्ध हैं, जिससे निश्चित तौर पर खिलाडियों को अधिकतम अभ्यास का अवसर मिलेगा, जिससे उनके खेल प्रदर्शन में निखार होगा |

कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबन्धक परिचालन आर० डी० मौर्या, अपर मंडल रेल प्रबन्ध / इन्फा विवेक मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप स्वरूप मिश्रा, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गति शक्ति प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य कारखाना प्रबन्धक/ वैगन रिपयेर वर्क शॉप अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबन्धक/आर.सी.एन.के. अतुल कनौजिया, वरिष्ठ मंडल अभियन्ता समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/आर.पी.एफ. विवेकानन्द नारायण, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियन्ता /ऑयल एण्ड फ्यूल सचिन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल समस्त रेलवे अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी / सदस्या, मान्यता प्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में समस्त शाखा अधिकारियों का स्वागत अध्यक्ष, सीनियर रेलवे इन्स्टीट्‌युट समिति/वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया तथा आभार सचिव रेलवे इन्स्टीट्‌युट मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया।