झांसी। उमरे में झांसी मंडल में डीजल लोको शेड मे व्याप्त तमाम समस्याओं और बार बार अवगत कराये जाते रहने के बाद भी शेड प्रशासन की उदासीनता तथा तात्कालिक कुछ मनमाने फरमानों से व्याप्त असंतोष के चलते एनसीआर एमयू के मंडल मंत्री कॉ आर एन यादव के नेतृत्व में मंडलीय पदधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल डीजल/टीआरएस शाखा पदाधिकारियों के साथ औपचारिक रूप से सीनियर डीएमई डीजल से मिला। इस दौरान सुपरवाइजरों से अभद्रता तथा निष्कासन जैसे बेवजह के आदेश देने, आर आर बी से चयनित app.tech.gr.III के ट्रेनिंग मे फेल होने के उपरांत दोबारा अभी तक पेपर नहीं लिये जाने, ट्रेनीज को शेफ्टी शूज तथा अन्य सेफ्टी उपकरण नहीं दिये जाने, माह जून 2020 के क्वारन्टीन पीरियड के अनुपस्थिति पर कोई निर्णय न लेते हुए अभी तक पेमेंट नहीं किये जाने, एलडीसीई के 25% कोटे के तहत जे.ई. (मैके.) तकनी.ग्रेड III(इलैकट्रीकल/मैके.) के परीक्षा हेतु प्रश्न बैंक अभी तक नहीं बनाये जाने, स्टाफ कैन्टिन अभी तक नहीं खोले जाने, आर आर बी से आये 17 सुपरवाइजर को एसी लोको के लिए ट्रेनिंग नही दिलाये जाने, मेकैनिकल सुपरवाइजर को एसी लोको के लिए ट्रेनिंग नही दिलाये जाने जबकि डीआरएम के द्वार पूर्व मे निर्देश भी दिया जा चुका है, सुपरवाइजर्स को जानबूझकर चार्जशिट देने, एसी लोको के लिए सेक्सन अलाटमेंट को सही से न करने, रिमूवल चल रहे साथी प्रमेंद्र कुलश्रेष्ठ को कार्य पर लेने में जानबूझकर अनावश्यक विलम्ब कर प्रताड़ित करने आदि मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। इन मामलों में डीजल प्रशासन के लचर रवैय्ये पर रोष भी व्यक्त किया तथा उक्त मुद्दों पर सीघ्र समाधान न होने पर आंदोलनात्मक रुख अपनाने की चेतावनी दी गयी। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष कॉ अशोक त्रिपाठी,कॉ यशवंत सिंह, कॉ द्विवेदी ,कॉ राजू यादव, शाखा अध्यक्ष कॉ ब्रजमोहन सिंह, शाखा सचिव कॉ डी के खरे,
सतेंद्र सिंह, कॉ प्रदीप पाल, कॉ विवेकानंद सिंह कॉ अरुण दीक्षित ,कॉ राजकुमार शर्मा ,कॉ गौरव सेंगर,कॉ राम शरण, कॉ मनोज महोर आदि साथी उपस्थित रहे।














