झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि आगरा सिटी-राजा की मंडी के मध्य 740 मीटर ब्रांच लाइन पर गट्टी रहित ट्रैक बनाया जाना है I इस उद्देश्य से 16 अप्रैल से 20 मई तक की अवधि हेतु 35 दिनों का ट्रैफिक तथा पॉवर ब्लाक लिया जाना है I इस कार्य के पूर्ण होने से ट्रैक निर्माण की सुरक्षा, ट्रैक मापदंडों का रखरखाव और अप और डाउन ट्रैक के बीच पुरानी क्षतिग्रस्त नाली के पुनर्निर्माण से और बारिश के मौसम में सुरक्षित ट्रेन चलाने में सुविधा होगी। उक्त कार्य के चलते गाडी संख्या 05045 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। गाडी का संचालन 22, 29 अप्रैल, 6, 13 मई तथा 20 मई को जमुना ब्रिज – आगरा फोर्ट-आगरा केंट होकर किया जायेगा I
इसी प्रकार गाडी संख्या 05046 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है, गाडी का संचालन 18, 25 अप्रैल , 02 , 9, 16 .मई को आगरा केंट–आगरा फोर्ट-जमुना ब्रिज होकर किया जायेगा I