– वरिष्ठ पत्रकार कैलाश चन्द्र जैन व पत्रकार जावेद की मां के निधन पर शोक
झांसी। झांसी मीडिया क्लब के कार्यालय पर अध्यक्ष मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई जिसमें झांसी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष, राज्य प्रेस मान्यता समिति उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष लोकप्रिय नेता वरिष्ठ पत्रकार कैलाश चन्द्र जैन व दैनिक अमर उजाला के पत्रकार जावेद की माता जी का देहांत हो जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान करने व उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली, झांसी मीडिया क्लब के पूर्व महामंत्री दीप चन्द्र चोबे, महामंत्री विष्णु दुबे, कोषाध्यक्ष रानू साहू, आय व्यव निरीक्षक भूपेंद्र रायकवार, इमरान खान, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, राम गोपाल शर्मा बाबू जी, नवल किशोर शर्मा, कुंदन सोलंकी, राजीव सक्सेना, रवि साहू, अन्नज्य नेपाली, आलोक श्रीवास्तव, रोहित झा, अख्तर खान, आशीष दुबे, प्रभात साहनी, मनीष अली, प्रदीप कुमार, दीपक चौहान, मुकेश झा, आफरीन, सुल्तान आब्दी, कुंदन सोलंकी, तोसिफ कुरैशी, आकाश राठौर, आयुष साहू, नीरज साहू, इदरीश खान, राजीव सक्सेना, देवेन्द्र शुक्ला, बृजेन्द्र चतुर्वेदी, सुमित मिश्रा, कलाम राजधानी मीडिया, अमित रावत, राहुल कोस्टा, योगेश पटेरिया, बृजेश साहू, पंकज रावत आदि पत्रकार मौजूद रहे।
एजुकेशनल एंड माइनोरिटीज़ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में शोक सभा मोहन नेपाली (वरि.पत्रकार)की अध्यक्षता में हुई! इस मौके पर मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनके परिवार को दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई! शोक सभा में मुकेश वर्मा, रानू साहू, पवन गुप्ता तूफान, दीपक चंदेल, कमलेश पांडे, चंद्र शेखर पाण्डेय, सूरज यादव, सलीम शाह, राजेश चौरसिया, मो. खालिद मौजूद रहे !संचालन एवं आभार मो. फ़ारूक़ एड. ने व्यक्त किया !