झांसी। 25 अप्रैल को लगभग 22.55 बजे मंडलीय रेलवे अस्पताल झांसी में इलाज के दौरान लोको पायलट की अचानक मौत से भड़के परिजनों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों पर लापरवाही से हुई मौत का आरोप लगाया। आरपीएफ व सिविल पुलिस ने परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया।

बताया गया है कि लोको पायलट इकबालददीन (उम्र-लगभग 58 बर्ष) काफी समय से बीमार चल रहा था। 25 अप्रैल को लगभग 20.30 बजे अधिक तबीयत खराब (पेशाब में जलन, बीपी लो, आक्सीजन में कमी) होने पर उनके परिजनो द्वारा रेलवे अस्पताल झाॅसी में भर्ती कराया गया जहाॅ ईलाज के दौरान उसकी मृत्यृ हो गयी। यह देख कर मृतक के परिजन काफी भडक गये तथा 10-15 लोग इकट्ठा हो गये तथा चिकित्साकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक झांसी स्टेशन पोस्ट आरपीएफ मय हमराह स्टाफ तथा सिविल पुलिस थाना नवाबाद के प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल रेलवे अस्पताल झाॅसी में पहुॅच गये।
पुलिस व आरपीएफ ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाया तथा मामला शांत कराया। इसके बाद लगभग 01.00 बजे मृतक रेलकर्मी की डैडबाॅडी को परिजन अपने घर ले गये।