झांसी। जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने नोटघाट पुल से बेतवा नदी में छलांग लगा दी। समय रहते बोट क्लब के नाबिकों की उस पर नजर पड़ गई और उन्होंने रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली। इसके बाद थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

दरअसल, शुक्रवार की देर शाम एक व्यक्ति को अचानक बरुआसागर थानान्तर्गत नोटघाट पुल के ऊपर से बेतवा नदी में छलांग लगाते वहां मौजूद बोट क्लब के नाबिकों ने देखा। उन्होंने इंसानियत का परिचय देते हुए नदी में पहुंच कर उसकी जान बचाने का प्रयास शुरु कर दिया। काफी देर तक रेस्क्यू कर उस को नदी से बाहर निकाल कर जान बचाने में वह कामयाब हो गए। इसके बाद नदी से बाहर लाकर इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार उसने अपना नाम 40 वर्षीय गुलाब यादव पुत्र करन सिंह यादव निवासी मध्य प्रदेश में निवाड़ी जिले के मुरारा गांव बताया। उसके पुल से बेतवा नदी में छलांग पारिवारिक कारणों से मानसिक रूप से परेशान होकर लगाना बताया गया है। पूछतांछ करने के बाद उक्त व्यक्ति को पुलिस ने उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।