झांसी। 26 अप्रैल को लगभग 21:30 बजे चिरूला करारी के मध्य गेट संख्या 374 पर गाड़ी संख्या 02724 से एक मोटरसाइकिल टकरा गई। सूचना मिलने पर दतिया आउटपोस्ट से सहायक उपनिरीक्षक सुंदरलाल लगभग 22:10 बजे घटनास्थल पर पहुंच गए और मौके पर पीडब्ल्यू आई रूपेश वर्मा व एलआई राकेश सचान के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान अप ट्रैक किलोमीटर नंबर 1141 /31 पर एक मोटरसाइकिल संख्या यूपी 93 एसी 7527 पड़ी मिली जबकि उसका ड्राइवर भाग गया था। आरोपी चालक के खिलाफ आउटपोस्ट दतिया पर मुकदमा धारा 153 रेलवे एक्ट पंजीकृत करा दिया गया। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक सुंदरलाल द्वारा की जा रही है।