झांसी। राष्ट्र भक्त संगठन के झांसी महानगर के सभी 27 मिलन केंद्रों एवं ग्रामीण क्षेत्र के पूरे 8 नगरों में कुल 35 केंद्रों पर राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रभु श्री राम भक्त पवनपुत्र हनुमान प्रकट उत्सव पर धार्मिक कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रमों में जहां कोविड के चलते अधिकतम पांच पदाधिकारी ही उपस्थित रहे वहीं राष्ट्र भक्त संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर प्रभु श्री हनुमान का प्रकट उत्सव मनाया। इस अवसर पर हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ कर पवनपुत्र हनुमानजी से कोरोना रूपी राक्षस का संहार कर जनमानस को राहत पहुंचाने की प्रार्थना की गई।

प्रार्थना करते हुए बताया गया कि प्रभु श्री हनुमान जी कलयुग के देवता हैं इनसे इस कोरोना महामारी को जो राक्षस के रूप में इस मानव जाति का विनाश कर रही है समाप्त करें। सभी ने सायं घरों में दीप प्रज्जवलित किए। राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अर्जरिया, जिला अध्यक्ष मुकेश, जिला संयोजक मनीष, जिला सह संयोजक रितिक, रवि के द्वारा अलग-अलग जाकर सभी मिलन केंद्रों में हनुमान प्रकट उत्सव के कार्यक्रम करने वाले पदाधिकारियों को युवा कार्यकर्ताओं के उत्सव की बधाइयां दी।