झांसी। करोना महामारी को अवसर समझने वाले मुनाफा खोरो पर शासन प्रशासन की भृृुटी टेढी हो गई है। लगातार मिल रही ओवर रेटिंग की शिकायतों को शासन ने गंभीरता से लिया है। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश 112 के निर्देशन में प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को रोकने साथ ही साथ कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी के खिलाफ एक नई शुरुआत की गई है ।

मुख्यालय से मिले निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी रोहित पी कनय द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में 112 पीवीआर बाहनों द्वारा जनता को जागरूक किया जा रहा है कि वह आवश्यक वस्तुओं के सामान निर्धारित दर पर ही लें। यदि कोई भी व्यक्ति निर्धारित दर से अधिक दर पर सामान देता है तो उसकी शिकायत 112 नंबर पर करें। ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही कराते हुए दंडित किया जाएगा एवं सूचना देने वाले का नाम एवं पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा एवं आम जनमानस को और अधिक जागरूक करने हेतु जनपद में होर्डिंग एवं पोस्टर लगाए जाएंगे।