झांसी। जनपद में नवाबाद थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने संयुक्त रुप से बजरंग कालोनी के निकट विवाह घर में जुए के अड्डे पर छापा मार कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते 18 जुआरियों को 74 हजार से अधिक की नकदी समेत गिरफ्त कर लिया है।

दरअसल, कोरोना लाक डाउन का फायदा उठा कर जिले के कई स्थानों पर जुए के अड्डे शुरू हो गये हैं। इस तरह की सूचनाएं प्रकाश में आने पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसएसपी रोहन पी कनय के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में नवाबाद थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने जुए के अड्डों को खोजना शुरु कर दिया। पुलिस टीम ने बजरंग कालोनी के निकट विवाह घर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा। जिससे वहां भगदड़ मच गई। पुलिस टीम ने जुआ खेलते 18 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए मौके से 74 हजार रुपए की नकदी व ताश के पत्ते बरामद कर लिए। पकड़े गये जुआरियों को थाने लाया गया। जहां उनसे पूछतांछ करते हुए कार्यवाही की।
पकड़े गये जुआरियों के नाम संजू साहू निवासी छनियापुरा, गौरव साहू, प्रशांत साहू, शुभम कुशवाहा,  सचिन गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरु प्रजापति, निखिल साहू, दीपक साहू, मोहित करें, मयूर मिश्रा निवासीगण बड़ागांव गेट बाहर, रजत उर्फ गोलू रायक्वार निवासी पिछोर, अभिषेक वर्मा निवासी सिविल लाइन, बाके बिहारी निवासी चन्दा होटल के पास, अखिलेश कुमार,  हेमंत पाल निवासी बंगला घाट, भगवान सिंह, हरी सिंह निवासी पिछोर बताये गये हैं।