झांसी। बुंदेलखंड के दौरे पर रविवार को झांसी आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड नियंत्रण के लिए बनाए गए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण कर अफसरों से बातचीत कर दिशा निर्देश दिए और यहां से महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री जन प्रतिनिधियों, अफसरों व डॉक्टरों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान बैठक स्थल के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर पहुंच गए। उन्होंने उन्होंने जैसे ही अंदर प्रवेश की कोशिश की पुलिस ने एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरदीप जोगी सहित कई जूनियर डॉक्टरों को धक्कामुक्की कर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा यहां सुरक्षा कारणों से चार रेजिडेंट डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए डॉक्टरों में दो पुरुष और महिला रेजिडेंट डॉक्टर शामिल हैं।
रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरदीप जोगी ने आरोप लगाया कि वे अपनी समस्याओं से जुड़ी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आये थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ धक्कामुक्की व बदसलूकी की और मिलने नहीं दिया।