झांसी। प्रगतिरथ द्वारा 5 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन झांसी की जनता को समर्पित की गई। संस्था ने संभव फाउंडेशन के ऑक्सीजन कैंपेन के साथ मिल कर ये मशीन जनहित में प्रयोग के लिए दी हैं। संस्था ने 5 मशीन में से 2 मशीन तिरुपति आईसीयू एण्ड ट्रामा सेंटर एवं 1 मशीन उपचार हॉस्पिटल को कोरोना मरीजो के इलाज के लिए झाँसी सदर विधायक रवि शर्मा के हाथों निशुल्क प्रदान की है। 2 मशीन संस्था अपने माध्यम से स्वयं ही संचालित करेगी, जिन भी मरीजो को होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की आवश्यकता हो वे डॉक्टर्स के परामर्श पर संस्था से संपर्क कर मशीन प्राप्त कर सकते हैं।  कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि संस्था जरूरत मंदों को भोजन, राशन, मास्क, सेनिटाईज़र वितरण, घरों का सेनिटाईज़ेशन, पाठ्य सामग्री, साबुन, सेनिटरी पैड्स आदि के वितरण के साथ ही प्लाज्मा भी प्रदान कर रही है, इसी क्रम में संस्था ने यह कदम भी उठाया है।