झांसी। थाना सदर बाजार क्षेत्र में परीक्षा से डरकर नौंवी के छात्र शनिवार दोपहर फंदे पर झूल गया। फंदे से लटका देख परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, किंतु कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

थाना सदर बाजार के क्वार्टर नंबर 17 निवासी रविकांत नगर निगम में संविदा सफाई कर्मी है। उसका इकलौता बेटा अनिकेत वाल्मीकि (14) एक प्राइवेट विद्यालय में नौंवी का छात्र था। परिजन ने पुलिस को बताया कि शनिवार को स्कूल में टेस्ट था लेकिन सिर दर्द होने की बात कहकर अनिकेत स्कूल नहीं गया। पिता रविकांत अपने काम पर चले गए। अनिकेत के स्कूल न पहुंचने पर दोपहर को स्कूल से फोन आ गया। यह सुनकर अनिकेत डर गया।

अनिकेत दोपहर करीब एक बजे कमरे में जाकर फंदे से लटक गया। कुछ देर बाद जब उसकी छोटी बहन बिट्टू कमरे में पहुंची, तब अनिकेत को फंदे से लटका देख चीख उठी। चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग भी पहुंच गए। तब तक अनिकेत की सांस चल रही थी। परिजन उसे उतारकर तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर सदर बाजार पुलिस भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।