मंडल रेल प्रबंधक द्वारा खैरार-भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण
झांसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा विशेष गाडी से खैरार-भीमसेन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टाफ से मुलाकात कर कोविड-19 के इस संकट कालीन दौर में संक्रमण से बचने हेतु, ढिलाई न बरतने, घर से बाहर अति आवश्यक होने पर ही निकलने तथा मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु बल दिया I इस दौरान उन्हौने सभी कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन से जुडी अद्यतन सूचना तथा टीके को लगवाने से सम्बंधित संशय की स्थिति को ख़त्म करते हुए अपनी बारी आने पर वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवाने तथा सुरक्षित रहने पर अत्यधिक बल दिया, जो की विशेष तौर पर दौरे का उद्देश्य भी था I
निरीक्षण में श्री माथुर द्वारा खंड में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा आवश्यकतानुसार उनको उच्चीकृत करने के निर्देश दिए, इस दौरान यह भी ध्यान में रखा गया की सभी गाड़ियों के पुरजोर संचालन प्रारंभ होने पर खंड में और क्या आवश्यकताएं होंगी, उनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक निर्देश भी श्री मथुर द्वारा दिए गए I
उरई तथा भीमसेन स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निर्माण कार्य की गुणवत्ता, प्रगति, लोडिंग / अनलोडिंग हेतु प्लेटफार्म की सतह, लाइट तथा पानी की व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए I इस दौरान टीम द्वारा मंडल को मिलने वाली दो नयी थर्मल पॉवर साइडिंग का साईट निरीक्षण भी किया गया I 1900 मेगा वाट की यह साइडिंग पीपीपी मॉडल के तेहत विकसित की जायेंगी I जिसमें एक साइडिंग कठारा रोड तथा दूसरी हमीरपुर रोड स्टेशन से जुडी होंगी I निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धक के साथ वरिष्ठ मंडल अभियंता(पूर्व) एस के दुबे, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी उपस्थित रहे I