दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का समापन
झांसी। जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता उन्नयन समिति पत्रकार भवन में दो दिवसीय शिविर में 115 मीडिया कर्मियों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई।
पत्रकार भवन में समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन ने कहा कि इस दो दिवसीय टीकाकरण शिविर में पहला टीका लगाया गया। दूसरा टीका लगवाने के लिए पत्रकार भवन में ही 84 दिन बाद यानि 25 व 26 अगस्त को पत्रकारों के लिए विशेष शिविर का आयोजन कराया जाएगा। जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि विशेष टीकाकरण कार्यक्रम में समस्त मीडिया हाउस ने सहभागिता की। झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार भवन में 2 बूथ स्थापित कर अनुशासित ढंग से टीकाकरण कार्य किया। सभी प्रशंसा व बधाई के पात्र हैं। संचालन कार्यकारी सचिव पंकज सक्सेना ने किया। मास्क का वितरण मनमोहन मनु ने किया। इस अवसर पर पत्रकार शीतल तिवारी, सुदर्शन शिवहरे, रामकुमार साहू, श्लोक यादव, उमेश शर्मा, रिपुसूदन नामदेव, मुकेश त्रिपाठी, शशांक त्रिपाठी, आलोक जैन, साजिया खान, अनंजय नेपाली, कुलदीप अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से वेक्सिनेशन करने वाली टीम में प्रीति सिंह स्टाफ नर्स, रजनी डेविड, ज्ञानदेवी, नीलम, क्रांति, शेला परवीन आदि मौजूद रहीं।