झांसी। कांग्रेस जिला व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष प्रकोष्ठ यूथुप जैन पिंकी के संयोजन में आयोजित समारोह में झांसी की प्रथम महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति व पौधा भेंट कर एवं शॉल उड़ा कर रानी लक्ष्मी बाई सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा की अनीता चौधरी ने आत्मनिर्भरता की ओर जो कदम बढ़ाया है वह महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है! विशिष्ट अतिथि शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा की अनीता चौधरी ने एक साहसिक कदम उस दिशा में बढ़ाया है जिसमें अभी तक केबल पुरुषों का वर्चस्व रहा है और प्रथम महिला ऑटो चालक का गौरव झांसी महानगर में उन्होंने प्राप्त किया और संपूर्ण नारी शक्ति को उसका एहसास दिलाया! उक्त अवसर पर इम्तियाज हुसैन, अखिलेश गुरुदेव , रवि दुबे , अब्दुल समद, संतोष महाराज बालाजी मंडल मुन्नालाल पूर्व अध्यक्ष बालाजी मंडल फिरोज मलिक, नीता अग्रवाल, मीना आर्या, आबिदा बेगम, जितेंद्र भदोरिया, गिरजा शंकर राय युवराज सिंह, सचिन श्रीवास, राकेश अमरया आदि उपस्थित रहे!