– आरपीएफ के अभियान सफाया से अवैध शराब कारोबारियों में अफरातफरी
झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय में पश्चिम रेलवे कालोनी में लम्बे समय से बिक रही अवैध शराब के अड्डों को आरपीएफ ने सफाए का अभियान छेड़ दिया है। मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार के निर्देशन में शनिवार को सुबह 4 बजे आरपीएफ पोस्ट झांसी लोको टीम ने कार्रवाई कर रेलवे कॉलोनी में घेराबंदी कर दो बाइक सहित तीन युवकों को दबोच लिया और उनसे 5 बोरा (333 किग्रा) कच्ची शराब बरामद कर ली। शराब व तीनों युवकों को पुलिस थाना प्रेमनगर झांसी को सुपुर्द किया गयाl
उत्तर मध्य रेल में झांसी मंडल में सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ आलोक कुमार के दिशा निर्देशन में आरपीएफ द्वारा छेड़े गए सफाया अभियान के क्रम में  लोको पोस्ट झांसी प्रभारी नरेश धनकर ने मुखबिर की सूचना पर पश्चिम रेलवे कालोनी में पुराना हड्डी घर के पास उप निरीक्षक प्रदीप कुमार दुबे, मानवेंद्र सिंह यादव, एएसआई विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल शेखर सिंह, अमर सिंह यादव, सुशील कुमार, लोकेंद्र सिंह, झांसी पोस्ट के कांस्टेबल डीएस मीना, बजरंगी लाल, हरी किशन, एस एस विष्ट, हमराह स्टाफ एवं प्रेमनगर थाना के एस आई चंद्र शेखर, कांस्टेबल शिवकरण मीना के साथ सुबह 4:00 बजे घेराबंदी कर ली। इस दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवक वहां रुके और झाड़ियों में बोरे छिपाने लगे। इस टीम ने तीनों को दबोच लिया। इस दौरान मौके से करीब है 333 किग्रा  कच्ची शराब के पाउचों से भरे बोरे, 2 मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम नरेंद्र मनोरिया कबूतरा निवासी परबई रक्सा, कोमल आदिवासी निवासी पूरा सबेरा बबीना, ज्योति माली निवासी नाथ की कोठी सीपरी बाजार झांसी बताए।
गौरतलब है कि कई दिनो से रेल्वे कॉलोनी में अवैध शराब बिकने की सूचना मिलने पर मण्डल सुरक्षा आयुक्त द्वारा निगरानी कराई जा रही थी । मण्डल सुरक्षा आयुक्त का कहना है उक्त घटना को बहुत गम्भीर लिया जा रहा है रेलवे क्षेत्र में ऐसा कोई अवैध कार्य नही किया जाएगा रेल प्रशासन की छवि खराब हो। इसके पूर्व आरपीएफ द्वारा पश्चिम रेलवे कालोनी में छापा मारकर एक महिला को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियान जारी है।