झांसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच झांसी में सेवानिवृत्त समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्टोर विभाग से अखिलेश कुमार एवम् विद्युत विभाग से रमा शंकर मिश्रा को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष कॉ आर पी शर्मा , ए पी किलेदार, हेमंत कुमार, विकास अवस्थी, आर पी सिसौदिया, संजय तिवारी, हरिश्चंद्र जी, नाहर सिंह मीना, मो याकूब, दिलीप राठौर, सुनील चौरसिया, मो हलीम, राम नरेश यादव, प्रीत कमल, अशोक कुमार, पी के गोस्वामी, भागवत, जाहिद, विनय पांडेय, वाल्टर, आदि उपस्थित रहे। संचालन शाखा सचिव जगत पाल सिंह यादव ने किया।