झांसी। झांसी-ग्वालियर हाइवे पर उस दौरान अफरातफरी मच गई जब एक कंटेनर पर विद्युत की हाई टेंशन लाइन गिर जाने से आग लग गई। इस घटनाक्रम में कंटेनर चालक की मौके पर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड ने कंटेनर में लगी आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि चेतक लोजिस्टिक्स कम्पनी का कंटेनर चेन्नई से चार पहिया गाड़ियां लाद कर झांसी की ओर आ रहा था। जब चालक झांसी में ग्वालियर रोड पर पाल कालोनी इलाके में कंटेनर पार्क कर रहा था तभी अचानक कंटेनर का हाई टेंशन लाइन से संपर्क हो गया। जिससे कंटेनर में करेंट दौड़ गया और उसमें आग लग गयी। इस घटना में कंटेनर चालक मोहम्मद आलम निवासी रसिन तहसील हतहिन जिला पलवल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी व थाना सीपरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार एके सिंह चौहान ने चालक के शव को मेडिकल कालेज पहुँचा दिया। फायर ब्रिगेड ने कंटेनर में लगी आग को बुझाया।