झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक उमा यादव अधीनस्थ के साथ स्टेशन परिसर गस्त व चेकिंग करते हुए प्लेटफार्म नंबर 01 पर पहुंची। वहां दो लड़की-लड़का संदिग्ध अवस्था में मिले। संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम क्रमशः अजय (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 16 वर्ष तथा सपना (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 15 वर्ष निवासी जिला चित्रकूट बताया। उनका कहना था कि वह दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं, किंतु उनके परिजन को उनके विवाह करने से आपत्ति है। इसके कारण उन्होंने अपना घर बसाने के घरों से पलायन कर लिया और झांसी आ गये। दोनों को समझा-बुझाकर रेलवे सुरक्षा बल झांसी स्टेशन पोस्ट पर लाया गया। यहां प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्डलाइन झांसी के सदस्य बिलाल उल हक, हेमलता, राखी यादव की सुपुर्दगी में दे दिया।