झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्वालियर रोड पर पीएंडटी कालोनी के पिछवाड़े निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढहने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दूसरा मजदूर दबकर घायल हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को अस्पताल ले शव को पोस्टमार्टम हेतु पहुँचाया।
बताया गया कि पीएंडटी कालोनी के पिछवाड़े में स्थित एक प्लाट पर डॉ मनीष साहू का मकान बन रहा है। मकान का निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। हमेशा की तरह मंगलवार को मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। इस दौरान मकान के एक हिस्से में निर्माणाधीन दीवार दोपहर अचानक भरभरा कर गिर गयी। जिससे वहां काम कर रहे प्रमोद पुत्र विजय खटीक निवासी मेला की टौरिया सीपरी बाजार सहित तीन मजदूर मलवा में दब गये। आनन-फानन में मलवा हटा कर मजदूरों को निकाला गया, किंतु तब तक प्रमोद की मौत हो गई। यह देखकर वहां काम कर रहे अधिकांश श्रमिक भाग निकले। सूचना मिलने पर कोतवाल देवेश शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। घटनाक्रम की जानकारी कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया जबकि गंभीर घायल कप्तान पुत्र बिहारी अहिरवार निवासी नदावन शिवपुरी को उपचार हेतु भेज दिया। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है कि यह भवन का निर्माण जेडीए के मापदंड के अंतर्गत बन रहा था या नहीं।