– इलेक्ट्रिक मिनी बस रिचार्जिंग स्टेशन 31अगस्त तक पूर्ण करें
झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी नें स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक मिनी बस रिचार्जिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण कर मौके पर अब तक किए गए कार्य की प्रोग्रेस पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य 31 अगस्त 2021 तक पूर्ण कर लिया जाए ताकि 01 सितंबर को बस का ट्रायल किया जा सके। बताया गया कि नगर में 28 सीटर 25 मिनी बसों का संचालन होगा।
जिला अधिकारी ने कार्यदाई संस्था सी एंड डीएस उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा इलेक्ट्रिक मिडी बस रिचार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण करते हुए मौके पर भूमि की लेवलिंग कार्य,रिटेनिंग वॉल का कार्य तथा मेंटेनेंस शेड के फाउंडेशन एवं स्टील स्ट्रेक्चर को देखा जानकारी ली।
 मौके पर परियोजना प्रबंधक सीएण्डडीएस जल निगम लक्ष्मीकांत तिवारी ने इलेक्ट्रिक मिनी बस रिचार्जिंग स्टेशन की जानकारी देते हुए बताया कि कार्य की स्वीकृत लागत  रु 682 लाख है जिसकी सापेक्ष 550 लाख की धनराशि प्राप्त हो गई है। वित्तीय प्रगति प्राप्त राशि के सापेक्ष 62% तथा भौतिक प्रगति 55% है। उन्होंने बताया कि विद्युत संयोजन के लिए 359 लाख रुपए की धनराशि विद्युत विभाग को दी जा चुकी है और उक्त कार्य माह सितम्बर तक पूर्ण किया जाना है।
जिलाधिकारी ने सीएण्डडीएस द्वारा बिजौली में सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट को भी देखा, जिसका कार्य अधूरा है। उन्होंने जानकारी लेते हुए कहा कि उक्त कार्य झांसी स्मार्ट सिटी योजना से पूर्ण कराया जाएगा।  उन्होने तत्काल अब तक के कार्यों की  पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, जेई अबरार  सहित सीएण्डडीएस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।