झांसी। आज नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (NCRMU) झांसी शाखा नंबर 3 ने 28 और 30 जून को ADEN/ HQ-1 और HQ-2/JHS के साथ एक महत्वपूर्ण पेमेंट सेल मीटिंग का आयोजन किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण था।

मीटिंग के दौरान, NCRMU ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु 05+05 सूत्रीय पेमेंट सेल मद प्रस्तुत किए। ADEN/HQ-1 और HQ-2/JHS ने इन मदों पर शीघ्र कार्रवाई करने और समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान पिछली बैठकों के लंबित एजेंडे पर भी विस्तार से चर्चा की गई और उन पर भी त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

बैठक में NCRMU झांसी शाखा नंबर 3 के प्रमुख सदस्य एस.के. द्विवेदी (शाखा सचिव), रामप्रकाश (शाखा अध्यक्ष), प्रवेश सिंह (संयुक्त सचिव), कालूराम कुशवाहा (सहायक सचिव), जितेंद्र चक्रवर्ती (सहायक सचिव), अमितपाल, गजराज सिंह, अजय गौतम, शरीफ खान, ऐजाज खान, और विकास शामिल थे।