– लाइन हाजिर, विभागीय जांच प्रारम्भ

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा शाम 06 से रात्रि 09 बजे तक चेकिंग के निर्देश दिये गये थे। इन निर्देशों का कितना पालन हो रहा इसकी जांच पड़ताल शुरू की गई। इसी क्रम में एसएसपी द्वारा जब प्रभारी निरीक्षक थाना रक्सा की लोकेशन ली गयी। इस पर उन्होने थाना रक्सा में मौजूद होने बताया जिस पर क्षेत्राधिकारी नगर को मौके पर भेजकर जांच करायी गयी तो प्रभारी निरीक्षक रक्सा का थाना रक्सा में मौजूद होना पाया गया। चेकिंग के दौरान थाने पर मौजूद रहना जो कि उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है क्योंकि प्रभारी निरीक्षक थाना रक्सा द्वारा न स्वयं चेकिंग की गई एवं न ही अपने अधीनस्थों को चेकिंग हेतु बताया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना रक्सा को उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन न करने तथा अपने अधिनस्थों से कार्यो का सही से निर्वाहन न कराने पर, अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश न लगाने तथा घटनाओं का अनवारण न करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना रक्सा रजनेश कुमार चौहान को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है तथा विभागीय जांच प्रारम्भ की गयी है।