– हिंदू संगठनों ने की कड़ी कार्यवाही की मांग, जन 
सहयोग से पुनः होगी प्राण प्रतिष्ठा, अज्ञात तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट 
झांसी। जनपद में बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत भेल चौकी में सिमराबारी में माता मंदिर के प्रांगण में अराजक तत्वों द्वारा शुक्रवार/शनिवार की रात देवी माँ काली की मूर्ति एवं शिवलिंग को खंडित करने से जनाक्रोश भड़क उठा। हिन्दू संगठनों ने अराजकता फ़ैलाने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने व खंडित प्रतिमाएं बदलने की मांग की। समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने व खंडित प्रतिमाएं बदलने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
झांसी- ललितपुर मुख्य राजमार्ग पर बबीना के भेल क्षेत्र के सिमराबारी में माता का मंदिर है। मंदिर के पुजारी हरिमोहन लिटोरिया ने बताया मंदिर लगभग 50 साल से भी ज्यादा समय का है लेकिन जो मूर्तियां खंडित की गई है वह लगभग 10 साल पहले ही मंदिर में स्थापित हुई थी। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह बीती रात्रि लगभग 8 बजे वह पूजा अर्चना उपरांत मंदिर बंद कर घर चले गये थे। सुबह लगभग 5 बजे वह मंदिर पहुंचे तो प्रागंण में स्थापित शिवलिंग को खंडित देखकर भौचक्के रह गये। जब माता मंदिर की तरफ गये तो वहां भी देवी मां काली की प्रतिमा खंडित मिली। इसकी जानकारी होने पर मंदिर में श्रद्धालुओं व हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर भेल पुलिस चौकी प्रभारी सोमेश यादव मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद बबीना थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा मौके पर पहुंच गये और मंदिर के पुजारी के अलावा गांव वालोें से मामले की जानकारी ली। मंदिर के पुजारी हरिमोहन लिटोरिया की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बबीना थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग और काली जी की मूर्ति को खंडित करने वाले अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं मौके पर राष्ट्र भक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया सहित अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं ने अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने व खंडित प्रतिमाएं बदलने की मांग की। भेल चौकी प्रभारी सोमेश यादव ने बताया कि मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों के सहयोग से पुनः दोनों मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा किये जाने का सर्व सम्मति से फैसला किया गया जो जल्द अमल में लाया जायेगा। बबीना थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि खंडित प्रतिमाओं के स्थान पर दूसरी प्रतिमाएं मंगा ली गई हैं। नई प्रतिमा को विधिवत स्थापित किया जाएगा।