Oplus_0

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि चित्रकूट धाम ज्येष्ठ अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नानुसार प्रबन्ध किए गए है।

5 से 7 जून तक एक मेला स्पेशल झांसी – चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 10:10 बजे, ओरछा से 10:26 बजे, बरूआसागर से 10:37, निवाडी से 10:48, मगरपुर से 10:56, टेहरका से 11:04, रानीपुर रोड से 11:15, मऊरानीपुर से 11:27, रोरा से 11:38, हरपालपुर से 11:52, घुटई से 12:03, बेलाताल से 12:16, कुलपहाड से 12:36, चरखारी रोड से 12:47, महोबा से 13:32, वरीपुरा से 13:43, कबरई से 14:01, मटौंध से 14:16, खैराडा से 14:36, बांदा से 15:30, डिंगवही से 15:46, खुरहण्ड से 16:01, अतर्रा से 16:17, बदौसा से 16:31, भरतकूप 16:46 बजे, शिवरामपुर 17:01 बजे तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 17:45 बजे पहुंचेगी, वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 19:25 बजे, शिवरामपुर से 19:34, भरतकूप से 19:42, बदौसा से 19:53, अतर्रा से 20:03, खुरहण्ड से 20:14, डिंगवही से 20:23, बांदा से 20:55, खैराडा से 21:09, मटौंध से 20:19, कबरई से 21:30, वरीपुरा से 20:40, महोबा से 21:52, चरखारी रोड से 22:02, कुलपहाड से 2:12, बेलाताल से 22:21, घुटई से 22:32, हरपालपुर से 22:43, रोरा से 22:55, मऊरानीपुर से 23:06, रानीपुर रोड से 23:16, टेहरका से 23:32, मगरपुर से 23:41, निवाडी से 23:48, बरूआसागर से 23:58, ओरछा से 00:37 बजे होगा। झांसी यह गाडी 01: बजे पहुचेगी।

5 से 7 जून तक  गाडी संख्या 01809/01810 झांसी-बांदा मेमू आवश्यकता अनुसार चित्रकूटधाम कर्वी तक विस्तारित की जायेगी |