झांसी। दिनदहाड़े सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र सिंह की गोलियों से भून कर की गई हत्या की घटना की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने और उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग झांसी मीडिया क्लब की बैठक में की गई।
रविवार को गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में झांसी मीडिया के क्लब के तत्वावधान में झांसी के पत्रकारों की बैठक झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद पत्रकारों ने शनिवार को सीतापुर में हुई दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र की गोली मारकर हत्या की घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घटना की कड़ी निंदा की। इस दौरान संगठन के महामंत्री विष्णु दुबे ने बैठक के माध्यम से प्रदेश सरकार से पत्रकार के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। उपाध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि पत्रकार एक समाज सेवक के रूप में कार्य करता है। उसकी पूरी जिंदगी अपने समाचार पत्र ओर चैनल के माध्यम से समाजसेवा करते करते गुजर जाती है। ऐसे में एक पत्रकार का इस दुनिया से चला जाना उसके परिवार पर काफी गहरा संकट होता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक पत्रकार राघवेंद के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि पत्रकार राघवेंद्र के हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाए और इनका मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द पैरवी कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, रानू साहू, अमित रावत, मोहम्मद आफरीन, रोहित झा, भूपेंद्र रायकवार, नईम खा, अख्तर खान, विजय कुशवाह, आयुष साहू, बृजेश साहू, अरविंद भार्गव, राहुल उपाध्याय, राहुल कोस्टा, मनीष अली, दुर्गा शंकर दीक्षित, रवि साहू, परमेंद्र सिंह, अतुल वर्मा, राजीव सक्सेना, बृजेश साहू, कुंदन सोलंकी, आयुष साहू, मोहम्मद कलाम कुरैशी, गौरव साहू, इदरीश खान, भारत कुलश्रेष्ठ, सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।












