झांसी। संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी, उद्यमी संदीप सरावगी के नेतृत्व में समाजसेवी स्व0 महेश गुप्ता की द्वितीय पुण्यतिथि पर  मेडिकल कॉलेज में मरीजों व तीमरदारों को भोजन वितरित किया गया।

गौरतलब है कि कोरोना कि वजह से सबसे अधिक असर गरीबों और बेसहारों पर पड़ा है। सैकड़ों लोगों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है। जहां प्रशासन कोरोना महामारी कि तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी में व्यस्त है वहीं संघर्ष सेवा समिति अपनी मानवता दिखाते हुए जरुरतमंदों कि सेवा में रात दिन एक कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी के ‘आओ मदद का हाथ बढ़ाएं’ कार्यक्रम के तहत समिति के सचिव साकेत गुप्ता के पिताजी स्व0 श्री महेश गुप्ता कि द्वितीय पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज पर मरीजों व तीमरदारों को खाना वितरित कर उनकी भूख को शांत करने का प्रयास किया गया। इस गंभीर समय पर जरूरतमंदों को खाना नहीं मिल पा रहा उनके लिए कुछ लोगों की मदद संजीवनी का काम कर रही है। इस मौके पर साकेत गुप्ता ने कहा कि देश के लिए संकट इस घड़ी में जरूरी है कि तमाम नागरिक संयम से काम लें। इस महामारी को हराने के लिए जरूरी है कि सभी नागरिक उन निर्देशों का अवश्य पालन करें जो सरकार और प्रशासन के द्वारा दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनौती बड़ी है, लिहाजा समाज का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कोरोना के खिलाफ जंग में हमारी भी अहम जिम्मेदारी है। इस अवसर पर गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता आदि मौजूद रहे।