– अंडर14, 16 और19 के रजिस्ट्रेशन भी शुरू हुए
उरई । यूपीसीए के तत्ववावधान में फिरसे अम्पायरिंग और स्कोरर का प्रशिक्षण शिविर लगाकर इसकी परीक्षा करायी जाएगी। प्रशिक्षण शिविर के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। प्रशिक्षण 30 जुलाई से शुरू होगा। उधर अंडर 14, 16 और 19 का ऑफ लाइन पंजीकरण शुरू करा दिया गया है।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन के अध्यक्ष के.रविंद्र नायक के निर्देशन में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंपायर व स्कोरर की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स कराया जाएगा । प्रशिक्षण यूपीसीए के कुशल प्रशिक्षको द्वारा कराया जाएगा । यह प्रशिक्षण 30 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा । यह दूसरा मौका है जब डीसीए जालौन अम्पायर और स्कोरर का प्रशिक्षण करा रहा है। उक्त प्रशिक्षण डीसीए के जोन बनने पर 2019 में हुआ के आनरेरी सेक्रेटरी विकास कुमार ने बताया कि प्रक्षिणक्ष के बाद तुरंत ही इसकी परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि अण्डर 14, 16 और 19 के खिलाड़ियों का पंजीकरण प्रारम्भ हो चुका है। खिलाड़ी ओसीसी एकेडमी, बीएसएस एकेडमी के अलावा जॉइंट सैकेट्री नीरज पाठक और कोच में प्रशांत श्रीवास्तव के पास जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सभी खिलाड़ी पंजीकरण की अन्तिम तिथि के पूर्व ही अपना फार्म जमा कर दें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अलग- अलग मैदानों में टूर्नामेंट कराए जाएंगे।