– पुरानी पेंशन वापिस लेंगें- आर.डी. यादव

झांसी। एनसीआरएमयू हेड क्वार्टर मण्डल का वार्षिक अधिवेशन, सीनियर रेलवे इन्सटीट्यूट में, केन्द्रीय महामंत्री आर.डी. यादव के मुख्य आतिथ्य और मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष एस पी यादव की अध्यक्षता में आयेजित किया गया ।

केन्द्रीय महामंत्री आर डी यादव ने डेलीगेट और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार रेलवे के लिऐ कमाऊ ट्रेन्स को प्राइवेट सेक्टर के हाथों में सौंप रही है और जो रूट घाटे पर चल रहे है। उन्हें रेलवे के द्वारा ही चलया जा रहा हैं, इसी तरह डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के माध्यम, रेलवे की बेक बोन माल ढुलाई को भी प्राईवेट सेक्टर में ले जाने से रेलवे का अस्तित्व ही मिटाने की साजिश हैं, ये रेल देश की धरोहर हैं, हम इसे बिकने नहीं देंगें।

अधिवेशन में कारखाना शाखा आशीष नायक अध्यक्ष व कारखाना शाखा सचिव मुरलीधर अय्यर, ईएमएस ।। शाखा सचिव जगत पाल यादव, मुख्यालय मण्डल सहायक सचिव गोपाल रायकवार, मण्डल सहायक सचिव जी एस शर्मा, मण्डल सहायक सचिव खेमचन्द, मण्डल उपाध्यक्ष के पी सिंह, ईएमएस ।। शाखा अध्यक्ष शशि कपूर ने कर्मचारयों से सम्बन्धित समस्यायों पर वक्तव्य दिये।

इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री बी के कन्साना ने हेड क्वार्टर मण्डल के चुनाव की औपचारिकता पूर्ण की और फिर केन्द्रीय महामंत्री आर डी यादव ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की, जिसमें मण्डल अध्यक्ष एस पी यादव, मण्डल उपाध्यक्ष एस के गुप्ता, वीरेन्द्र गुर्जर, के पी सिंह, हरी शंकर यादव, कृपाल सिंह, मण्डल मंत्री सन्दीप सिन्हा, संयुक्त मण्डल मंत्री आफाक अहमद, मण्डल सहायक सचिव खेम चन्द, गोपाल रायकवार, मण्डल सचिव गोपाल शरण शर्मा, मण्डल सहायक सचिव आर पी एस सिसौदिया, मण्डल कोषाध्यक्ष महेन्द्र यादव चुने गये।

इस अवसर पर केन्द्रीय उपाध्यक्ष ऊषा सिंह, केन्द्रीय सहायक महामंत्री बी के यादव, केन्द्रीय उपाध्यक्ष अजय यादव, राम कुमार परिहार, दयाशंकर यादव, संजीव परिहार, राजाभैया, अनिरूद्ध सिंह, परवेज अहमद, ऋषिमोहन पाण्डेय, यूसुफ खॉन, यूथ विंग के अध्यक्ष सुनील ठाकूर, यूथ विंग के सचिव ब्रजभूषण शाक्या, अभिषेक रायकवार, राम कुमार नेता, जय सिंह सचान, संजीव तोमर, चंदन सिंह यादव, ठाकूर राजेन्द्र सिंह, जयदीप मिश्रा, वकील सिंह ग्वालियर, सुभाष मीना, मनोज कुमार शाखा सचिव हैड क्वार्टर-1, विश्वनाथ यादव, मनोज कुमार गुप्ता, संजीव दुवे, हरिगोविन्द्र मिश्रा, अवध यादव, समीर सतसंगी और बडी संख्या में पदाधिकारी और एक्टिव वर्कर उपस्थित रहे। अन्त में आभार नव निवार्चित मण्डल अध्यक्ष एस पी यादव ने व्यक्त किया।