झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की कोंकण रेलवे में भारी बारिश व बाढ के दृष्टिगत निम्नलिखित रेलगाड़ियों के संचालन को रद्द किया जा रहा है I गाडी सं 06084 निजामुद्दीन-त्रिवेंदृम सेन्ट्रल साप्ताहिक स्पेशल 26 जुलाई (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) को पूर्णतः रद्द रहेगी I गाडी सं 02432 निजामुद्दीन-त्रिवेंदृम सेन्ट्रल राजधानी (सप्ताह में तीन दिन) स्पेशल 27 जुलाई (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) को पूर्णतः रद्द रहेगी I

इसके अलावा दक्षिण पश्चिन रेलवे में केसल रॉक स्टेशन-कुलेम  घाट सेक्शन में भारी बारिश व भू-स्खलन के दृष्टिगत निम्नलिखित रेलगाड़ियों के संचालन को रद्द किया जा रहा है I गाडी सं 02779 वास्को-डी-गामा – निजामुद्दीन स्पेशल 24 जुलाई (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) को पूर्णतः रद्द रहेगी I इसी क्रम में गाडी सं 02780 निजामुद्दीन- वास्को डी गामा स्पेशल 27 जुलाई (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) को पूर्णतः रद्द रहेगी I

दक्षिण पश्चिन रेलवे में केसल रॉक स्टेशन-कुलेम घाट सेक्शन में भारी बारिश के कारण ब्रिज पर पानी का बहाव खतरे के निशान से ऊपर जाने के दृष्टिगत निम्नलिखित रेलगाड़ियों के संचालन को रद्द / मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है I गाडी सं 02630 निजामुद्दीन-यशवंतपुर स्पेशल 23 जुलाई (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) को परिवर्तित मार्ग पुणे, दौंड, सोलापुर हुबली होकर अपने गंतव्य स्टेशन यशवंतपुर पहुचेगी I गाडी सं 06523 यशवंतपुर-निजामुद्दीन स्पेशल 24 जुलाई (यात्रा आरम्भ तिथि अनुसार) को परिवर्तित मार्ग हुबली, गदग, होतगी, सोलापुर, दौंड, पुणे होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन निज़ामुद्दीन पहुचेगी I