झांसी। गुरू पूर्णिमा पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में आज झांसी महानगर जिले के सभी मठ मंदिरों में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष पर संत महात्मा जनों का सम्मान किया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया‌ इस अवसर पर प्रदेश के उपाध्यक्ष झांसी प्रभारी कमलावती सिंह व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने झांसी स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के आचार्य पंडित  हरिओम पाठक का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर आचार्य हरिओम पाठक ने 2022 में भारतीय जनता पार्टी का परचम फैलाए इसके लिए उन्होंने आशीर्वाद दिया और कहां आशा करता हूं भारतीय जनता पार्टी 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ उत्तर प्रदेश में अपना परचम फैलाएगी!

इस कार्यक्रम के लिए महानगर के मंदिरों में व मठों में कार्यक्रम हुए। राम जानकी मंदिर मेहंदी बाग में प्रेम नारायण महाराज का सम्मान जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने किया, हनुमान जी मंदिर कोतवाली महाराज राहुल तिवारी का सम्मान पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने किया, हनुमान जी मंदिर सागर गेट मैं कृष्ण कुमार श्रुति का सम्मान कल्लू पुरी द्वारा किया, काली मंदिर लक्ष्मी गेट बहार गोपाल द्विवेदी का सम्मान सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा किया गया, भारत माता मंदिर खाती बाबा में पंडित भीष्म देव मिश्रा का सम्मान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह द्वारा किया गया, पचकुइयां माता मंदिर में सुरेश खेवरिया का सम्मान पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सोनी द्वारा किया गया, मुरली मनोहर मंदिर बड़ा बाजार में लक्ष्मण राव गोलवलकर एवं बसंत विष्णु गोलवलकर का सम्मान सांसद अनुराग शर्मा द्वारा किया गया, कारगिल शहीद पार्क मंदिर लल्लन महाराज का सम्मान पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध गुब्रेले द्वारा किया गया, मढ़िया महादेव मंदिर सैयर गेट में श्री उपाध्याय का सम्मान जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम द्वारा किया गया ,सखी के हनुमान मंदिर में धीरज महाराज का सम्मान महापौर रामतीर्थ सिंगल द्वारा किया गया, तुलसी आश्रम चिरगांव मैं विष्णु भूषण महाराज का सम्मान बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा द्वारा किया गया, शंकर जी मंदिर रक्सा मैं लहरी गिरी जी महाराज का सम्मान अखिलेश गुप्ता नीलू द्वारा किया गया, हनुमान मंदिर मानपुर बबीना ग्रामीण में हनी साहू द्वारा सम्मान किया गया ,बाटा चौराहा सदर बाजार मंदिर में पंडित चंद्र प्रकाश गोस्वामी का सम्मान जयदेव पुरोहित द्वारा किया गया ,मुराई के हनुमानजी बड़ागांव में पंडित महेश ओझा का सम्मान विधायक राजीव सिंह द्वारा किया गया ,श्री राम जानकी मंदिर महंत श्याम दास का सम्मान बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा द्वारा किया गया ,गणेश मंदिर बबीना पंडित आलोक शास्त्री का सम्मान जगत सिंह राजपूत द्वारा किया गया ,लक्ष्मी नारायण मंदिर बरुआसागर में कैलाश नारायण कौशिक का सम्मान संजीव लाला द्वारा किया गया ,रानी महल राधा कृष्ण मंदिर में विष्णु दत्त स्वामी का सम्मान पूर्व मेयर किरण बुक सेलर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अंकुर दिक्षित ,जिला महामंत्री अतुल जैन बंटी ,अमित साहू ,मनोज गुप्ता, मनमोहन गेड़ा ,प्रमोद कुमारी राजपूत ,सुमन पुरोहित ,प्रियांशु डे ,राहुल तिवारी ,दीपक साहू ,उदय लोहारी ,आशीष उपाध्याय ,राजीव हयारण, मनोज पाठक ,शिवा राजपूत ,ऋषि सैनी ,नागेंद्र पाल ,जितेंद्र तोमर, अभिषेक जैन आदि उपस्थित रहे!